Whatsapp पर आ गया गजब का नया फीचर, अब गायब होने वाले मेसेज भी हो जाएंगे सेव

Spread the love

दुनिया का सबसे पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पिछले कुछ महीनों से गायब होने वाले मैसेजेज यानी कि Disappearing Messages के से जुड़े एक नए फीचर पर काम कर रहा था. इस फीचर को Keep In Chat नाम दिया जा सकता है. मार्क जुकरबर्ग ने बताया था कि अब यूजर्स को डिस्पीयरिंग मैसेजेज को सेव करने की भी सुविधा मिलेगी.

इस अपडेट से यूजर्स को उन मैसेजेज को बुकमार्क करने और सेव करने की सुविधा मिलेगी जिन्हें एक सेट टाइमर के बाद डिसअपियर होने के लिए सेव किया गया है. मार्क जुकरबर्ग ने इस नए फीचर यानी कि Keep In Chat को पेश कर दिया गया है और अब आप इस फीचर के जरिए यूजर्स गायब होने वाले मैसेजेज सेव कर सकते हैं.

सेंडर की इजाजत चाहिए होगी
WhatsApp ने इस फीचर के साथ एक Superpower to sender भी पेश करता है जिससे आपकी प्राइवेसी भी बनी रहेगी . आप जिस भी मैसेज को सेव करना चाहते हैं वो तभी होगा जब सेंडर इसकी इजाजत देगा. WhatsApp का कहना है, ‘हमारा मानना है कि अगर आपने मैसेज भेजा है, तो यह सेंडर पर निर्भर करता है कि चैट में मौजूद दूसरे लोग उस मेसेज को सेव कर सकते हैं या नहीं.’

सेंडर के पास जाएगा नोटिफिकेशन
जब आप इस फीचर का इस्तेमाल करेंगे तब सेंडर के पास एक नोटिफिकेशन भेजी जाएगी कि रिसीवर यह मैसेज सेव करना चाहता है. सेंडर के अप्रूवल के बाद ही आप मेसेज सेव कर सकेंगे. यानी सेंडर का अप्रूवल जरूरी है.

एप में कहां मिलेगा फीचर ?
यह फीचर इस मेसेजिंग एप के डिसेपियरिंग मैसेज सेक्शन में जोड़ी जाएगी. Wabetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेटफॉर्म गायब होने वाले मैसेज ऑप्शन के लिए 15 नए ड्यूरेशन का भी ऑप्शन आपको मिलेगा. इसमें 1 वर्ष, 180 दिन, 60 दिन, 30 दिन, 21 दिन, 14 दिन, 6 दिन, 5 दिन, 4 दिन, 3 दिन, 2 दिन, 12 घंटे, 6 घंटे, 3 घंटे और 1 घंटे के ऑप्शन यूजर को मिलेंगे. वर्तमान में इसमें पहले से ही 24 घंटे, 7 दिन और 90 दिनों का ऑप्शन पहले से ही मिलता है.

Author