इंडस्ट्रियलिस्ट आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में एक लड़की की उम्र बढ़ती हुई दिख रही है. दिख रहा है कि एक लड़की का चेहरा बचपन से लेकर बुढ़ापे तक कैसे बदलता है. इस क्लिप में उम्र के अलग-अलग दौर में दिखाया गया है. यह एक AI टूल से किया गया था. आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को कैप्शन दिया- हॉन्टिंगली ब्यूटीफुल यानी डरावना पर खूबसूरत.
वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जेनरेट किए गए पोर्ट्रेट्स का ये पोस्ट मुझे मिला, इसमें एक लड़की को 5 साल से 95 साल की होते दिखाया गया है. मैं AI की शक्तियों से इतना नहीं डरूंगा अगर ये इतनी खूबसूरत चीज़ें क्रिएट करे.’
आनंद महिंद्रा के इस ट्विटर पर कई यूजर्स ने इस वीडियो पर रिएक्ट किया. कई लोगों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पॉसिबिलिटीज़ पर आश्चर्य व्यक्त किया, वहीं कई लोगों ने AI को लेकर चिंता जाहिर की.
Received this post of a sequence of portraits generated by Artificial Intelligence showing a girl ageing from 5years to 95 years. I won’t fear the power of AI so much if it can create something so hauntingly beautiful….and Human… pic.twitter.com/k7d2qupJ52
— anand mahindra (@anandmahindra) April 24, 2023
अरविंद राघव नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, “ये बहुत बड़ा है और मुझे इस बात का डर है कि ये ह्यूमन इंटेलिजेंस की जगह ले लेगा. दुनिया में जॉब क्राइसिस भी हो सकती है.”
मनदीप गिल नाम के यूजर ने लिखा, “ये सोचो कि AI एक फिक्शनल मूवी है और ह्यूमन ब्रेन उस फिल्म का डायरेक्टर है. डायरेक्टर के बिना AI सर्वाइव नहीं कर सकता है.”
वहीं, किशन बी नाम के यूज़र ने लिखा, “AI खूबसूरत है. इसके अंदर दुनिया बदलने की ताकत है. बस थोड़े रेगुलेशन की ज़रूरत है. इसका पोटेंशियल लिमिटलेस है.”
आनंद महिंद्रा ऐसे इंटरेस्टिंग वीडियोज़ अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर पोस्ट करते रहते हैं. उनका ट्विटर हैंडल ऐसे इंटरेस्टिंग और मज़ेदार पोस्ट्स से भरा हुआ है. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन के ट्विटर हैंडल पर 10.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनके विटी पोस्ट्स सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जाते हैं.
बीते दिनों एक फॉलोअर ने उनसे पूछा था कि वो इतने बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट हैं, उनके ऊपर इतनी जिम्मेदारियां हैं, तो वो अपना संडे कैसे एन्जॉय करते हैं. जवाब में आनंद महिंद्रा ने लिखा था कि संडे एन्जॉय करने के लिए वो एक टेक्नीक का इस्तेमाल करते हैं. उस दिन वो भूल जाते हैं कि वो कोई इंडस्ट्रियलिस्ट हैं.









