मुंबई. सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर: एक प्रेमकथा’ जब 15 जून 2001 को रिलीज हुई तो डायरेक्टर अनिल शर्मा ने भी सपने में नहीं सोचा था कि अब क्या होने वाला है. फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका हो गया. फिल्म ने पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. फिल्म लोगों को इतनी पसंद आई कि पूरे देश में इसकी चर्चा होने लगी. इतना ही नहीं फिल्म में पाकिस्तान और हिंदुस्तान का फ्लेवर देखकर कई लोगों के मन भी खूब मसोसते रहे. लेकिन फिल्म ने कमाई के मामले में रिकॉर्ड बना दिया.
19 करोड़ रुपये के बजट से बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 133 करोड़ रुपयों की कमाई की थी. अब बीते 9 जून यानी शुक्रवार को गदर फिल्म को एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. 21 साल बाद फिर से पर्दे पर उतरी फिल्म ने एक बार फिर से कमाई के मामले में रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
9 जून को फिल्म के पूरे देश में 700 शो चलाए गए. मतलब 700 बार फिल्म दिखाने मात्र से ही प्रोड्यूसर्स ने 30 लाख रुपये की कमाई कर ली. इस हिसाब से सनी देओल की फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ ने शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (DDLJ) का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
दरअसल बीते साल शाहरुख खानी क 1995 में आई सुपरहिट फिल्म डीडीएलजे को भी फिर से रिलीज किया गया था. शाहरुख खान के जन्मदिन पर बीते साल उन्हें ये तोहफा दिया गया था. इस फिल्म ने दोबारा रिलीज होने पर 27 लाख रुपये का कलेक्शन किया था.
इस हिसाब से सनी देओल की फिल्म गदर ने 3 लाख रुपये का ज्यादा कलेक्शन कर लिया है. अब माना जा रहा है कि 11 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म गदर-2 भी बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने वाली है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में भी काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है.
फिल्म को 21 साल बाद भी जो प्यार मिला है वो देखने लायक है. अब फिल्म गदर-2 के रिलीज का फैन्स को भी बेसब्री से इंतजार है. सनी देओल भी अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुट गए हैं.









