घर के अंदर-बाहर रखी हर चीज का शुभ-अशुभ महत्व होता है. वास्तु शास्त्र में कई ऐसी चीजें होती हैं, जो गलत दिशा या जगह पर रखने से तरक्की में बाधा बन सकती है. वहीं, कुछ चीजों को घर के मुख्य दरवाजे पर रखने से बचना चाहिए. क्योंकि ऐसा करना बेहद अशुभ माना जाता है और मां लक्ष्मी भी नाराज हो सकती हैं. हालांकि इन दोषों को दूर करने के लिए कुछ नियमों की बात कही गई है. इन नियमों को अपनाने से रूठीं मां लक्ष्मी का घर में पुन: आगमन होता है. सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और घर की बरकत होने लगती है. आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु जानकार पंडित ऋषिकांत मिश्र से जानते हैं घर के बाहर किन चीजों को रखने से बचना चाहिए.
कूड़ा-कचरा: वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर के मुख्य दरवाजे के बाहर कूड़ा-कचरा डालने से बचना चाहिए. यदि वहां पहले से कूड़ा पड़ा है तो उसे तुरंत हटा लेना चाहिए. क्योंकि ऐसा होने से घर के सदस्यों पर बुरा प्रभाव पड़ता है. लोगों में कई तरह की पीढ़ाएं आदि हो सकती हैं. वहीं, दरबाजे पर सफाई होने से आपके जीवन सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
जूते-चप्पल: घर के बाहर जूते-चप्पल रखना बेहद अशुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर के मुख्य दरवाजे से मां लक्ष्मी का आगमन होता है. ऐसे में यदि घर के मुख्य दरवाजे पर चप्पल-जूते रखे होंगे तो मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं. यदि आप मां लक्ष्मी का घर में आगमन चाहते हैं तो दरवाजे को साफ-सुधरा रखने के साथ ही जूते-चप्पल रखने से बचना चाहिए.
झाड़ू: वास्तु शास्त्र के मुताबिक, झाड़ू के पैर छुए जाते हैं. मान्यता है कि घर में रखी झाड़ू में पैर लग जाए तो मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं. इसके चलते आर्थिक संकट से गुजरना पड़ सकता है. इसी लिए घर के बाहर झाड़ू रखने की मनाही होती है. घर के बाहर झाड़ू होने से पैर लगने का अंदेशा बना रहता है.
बिजली के तार: वास्तु शास्त्र में घर के बाहर बिजली का खंभा होना भी अशुभ माना गया है. मान्यता है कि घर के बाहर बिजली का खंभा होने से घर की महिलाओं पर गलत प्रभाव पड़ता है. इसके साथ ही घर की बरकत भी रुक जाती है.
मनी प्लांट: वैसे तो मनी प्लांट का पौधा लगाना बेहद शुभ माना जाता है. लेकिन घर के मुख्य दरवाजे पर इसको लगाना अशुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर में निगेटिव शक्तियों का वास होता है. धन-दौलत की भी कमी हो सकती है.









