सेहत के लिए बेहद लाभकारी है रक्तदान, 5 फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान

Spread the love

दुनियाभर में इलाज के दौरान खून की कमी होने की वजह से हर साल लाखों लोगों की मौत हो जाती है. लेकिन जब कोई इंसान रक्‍त या प्‍लाजमा दान करता है तो यह एक जीवन रक्षक उपहार की तरह लोगों की जान बचाने का एक बहुत बड़ा जरिया बन जाता है. रक्‍तदान करना दूसरों के लिए तो कई तरह से फायदेमंद है ही, यह रक्‍तदाता की सेहत के लिए भी कई तरह से फायदेमंद होता है. तो आइए आज यहां हम बताते है कि जब आप रक्‍तदान करते हैं तो यह आपके शरीर और अंगों के लिए कितना फायदेमंद होता है.

तनाव करता है दूर – हेल्‍थलाइन के मुताबिक, जब आप रेग्‍युलर बेस पर रक्‍तदान करते हैं तो यह आपके शारीरिक ही नहीं, मानसिक सेहत को भी प्रभावित करता है और इससे आपका स्‍ट्रेस लेवल कम होता है. मेंटल हेल्‍थ फाउंडेशन के मुताबिक, रक्‍तदान करने से आपका स्‍ट्रेस लेवल कम होता है, आप इमोशनली बेहतर महसूस करते हैं. यही नहीं, आप खुद को नकारात्‍मक भावनाओं से दूर रख पाते हैं और आइसोलेशन से खुद को बचा पाते हैं.

हार्ट के लिए अच्‍छा – रक्‍तदान करने से हार्ट अटैक और हार्ट स्‍ट्रोक का खतरा कम हो जाता है. यह लोअर ब्‍लड प्रेशर के खतरे को भी कम करता है. अगर आपका ब्‍लड प्रेशर बहुत अधिक हाई रहता है या वेस्‍कुलर सिस्‍टम में ब्‍लड क्‍लॉट की समस्‍या रहती है तो इससे हार्ट स्‍ट्रोक या हार्ट अटैक का खतरा काफी बढ़ जाता है . जबकि ब्‍लड डोनेट करने से ये खतरा कम हो जाता है.

हेमोग्‍लाबिन लेवल रखता है ठीक – अगर आप नियमित रूप से अपना रक्‍तदान करें तो इससे आपके ब्‍लड का हेमोग्‍लोबिन लेवल भी अच्‍छा रहता है और आपका ब्‍लड हेल्‍दी रहता है. इससे शरीर में आयरन का प्रोडक्‍शन भी अच्‍छा बना रहता है.

कैलोरी करता है रिप्लेस – रक्‍त दान करने के कई अन्‍य फायदे भी हैं. जब आप ब्‍लड डोनेट करते हैं तो एक बार में शरीर से कम से कम 500 कैलोरी रिप्‍लेस होती है. हालांकि यह तब संभव है जब आप रक्‍तदान के बाद जीरो कैलारी ड्रिंक या स्‍नैक्‍स का सेवन करें.

 

Author