स्किन केयर के मामले में पुरुष अक्सर लापरवाही बरतते हैं. सबसे पहली गलती तो यही होती है कि पुरुष अपने चेहरे को सही से धोएंगे नहीं. इस कारण कई परेशानियां होती है. दूसरी ओर जब कभी स्किन पर ध्यान देंगे तो बहुत ज्यादा चेहरे पर स्क्रब कर लेंगे. इन लापरवाहियों के कारण समय से पहले चेहरे की चमक फीकी पड़ जाती है. अधिकांश पुरुष अपने चेहरे की स्किन को नहीं पहचानते. अगर हार्ड स्किन होती है तो ऑयली वाली क्रीम लगाते हैं और ऑयली स्किन होती है तो हार्ड वाली क्रीम लगाते हैं. कई ऐसी बातें हैं जिसमें पुरुष मान लेते हैं कि यह चीज सिर्फ लड़कियों के लिए है जबकि वास्तविकता इससे कोसो दूर होता है. ऐसे में यदि आप चाहते हैं कि आपकी स्किन हमेशा जवां दिखें तो कुछ गलतियों को भूलकर भी न अपनाएं.
1. स्किन के टाइप की पहचान नहीं- वेबएडी की खबर के मुताबिक पुरुषों को लगता है कि स्किन महिलाओं की तुलना में उनका स्किन ज्यादा ऑयली है. इसलिए उसे ज्यादा लोशन या क्रीम की जरूरत नहीं है. लेकिन यह बिल्कुल गलत हैं. मर्द के चेहरे की स्किन को भी नमी की जरूरत होती है. इसलिए अगर क्रीम नहीं लगाएंगे तो चेहरा ड्राई हो जाएगा. इसलिए इस तरह की गलती न करें. क्रीम का भी इस्तेमाल करें.
2. शेव के बाद आफ्टरशेव जरूरी-अधिकांश पुरुष यह सोचते हैं कि शेव करने के बाद आफ्टरशेव लगाने से स्किन सॉफ्ट होती है. लेकिन यह धारणा गलत है क्योंकि फ्टरशेव में अल्कोहल रहता है जो स्किन को ड्राई कर देता है. इससे स्किन इरीटेट होने लगती है. इसलिए ऐसी गलती न कर लाइट मॉइश्चराइजर का यूज करना चाहिए.Image: Canva
3. मॉइश्चराइजर की जरूरत महिलाओं को-मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल पुरुष बहुत कम करते हैं. इससे पुरुषों की स्किन ड्राई होने लगती है. पुरुषों को भी मॉइश्चर की जरूरत होती है. इसलिए चेहरे पर लाइनिंग और रिंकल को हटाने में रेटीनॉल, मलबरी, विटामिन सी, हाइल्यूरोनिक एसिड और नियासिनामाइन वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें.
4. शेविंग क्रीम लगाने में गलती-पुरुष आजकल शेविंग फोम का इस्तेमाल करने लगे हैं. वे सीधे शेविंग फोम लगा लेते हैं और शेव करने लगते हैं. इससे स्किन में इरीटेशन होने लगता है. इसके लिए पहले दाढ़ी को अच्छी तरह से गुनगुने पानी में भींगाए और शॉफ्ट करें. मिल्क क्रीम लगाने से दाढ़ी के बाल शॉफ्ट हो जाते हैं जिससे शेव करने में कोई परेशानी नहीं होती है और स्किन भी सॉप्ट हो जाता है.
5. सनस्क्रीन नहीं लगाना- पुरुषों की यह धारणा रहती है कि सनस्क्रीन सिर्फ महिलाएं ही लगाती है. लेकिन यदि धूप में आप सनस्क्रीन नहीं लगाएंगे तो अल्ट्रावायलेट रेज से डार्क स्पॉट और हाइपपिग्मेंटेशन की समस्या हो जाएगी. इसलिए तेज धूप में हमेशा सनस्क्रीन लगाएं.









