अजमेर शरीफ दरगाह जाने का बना रहे हैं प्लान, कुछ बातें जानना बेहद जरूरी, ये हैं आस-पास घूमने लायक फेमस स्थान

Spread the love

राजस्थान के अजमेर में स्थित अजमेर शरीफ दरगाह दुनिया भर में काफी मशहूर है. विश्व भर से श्रद्धालु यहां आते हैं. गरीब नवाज ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की ये दरगाह देश के पवित्र स्थलों में मानी जाती है. यहां दुनियाभर की जानी-मानी हस्तियां आकर अदब से सर झुका चुकी हैं. यह बेहद पवित्र स्थल माना गया है. दरगाह शरीफ में आप निजाम गेट, बुलंद दरवाजा, औलिया मस्जिद, दरगाह श्राइन, जामा मस्जिद और महफिलखाना का भी दीदार कर सकते हैं.

अजमेर शरीफ को भारत के पवित्र स्थलों में गिना जाता है. हर साल यहां लाखों भक्त मत्था टेकने आते हैं. अगर आप भी अजमेर शरीफ जाने का प्लान बनाया रहे हैं तो आपको यहां के बारे जानना बेहद जरूरी है. आइए आज हम आपको अजमेर शरीफ दरगाह के नियम और अजमेर में घूमने के लिए मशहूर पर्यटक स्थलों के बारे में बताते हैं.

अजमेर शरीफ के नियम

1.अजमेर दरगाह में आपकी पोशाक धार्मिक स्थलों में जाने लायक होनी चाहिए. अजमेर शरीफ में ख्वाजा की दरगाह पर किसी को भी सिर खोलकर नहीं जाना चाहिए.

2. मजार में दर्शन के लिए इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे मोबाइल, कैमरा आदि ले जाने की मनाही होती है.

3.ख्वाजा के दर पर साफ-सुथरे होकर जाना चाहिए. बिना हाथ-पैर धोए अंदर नहीं प्रवेश करना चाहिए. दरगाह के पास बने जलहरे में हाथ-पैर धोना चाहिए.

अजमेर में घूमने लायक स्थल

1.ब्रह्म जी का मंदिर: अगर आप अजमेर गए हैं तो यहां पुष्कर में ब्रह्म जी के मंदिर में जरूर जाएं. राजस्थान के अजमेर में जगतपिता ब्रह्मा मंदिर भगवान ब्रह्मा को समर्पित है. पुष्कर सरोवर झील के किनारे 52 घाटों से युक्त यह मंदिर पुष्कर का प्रमुख तीर्थस्थल है.

2. गुरुद्वारा सिंह सभा: अजमेर का गुरुद्वारा सिंह सभा भी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है. यह अजमेर के पवित्र स्थलों में है. मान्यता है कि सिक्ख गुरु नानक देव जी ने 1509 में पुष्कर सरोवर में डुबकी लगाकर इसी जगह पर विश्राम किया था. यहां काफी शांति है.

3.ऐतिहासिक स्थल: धार्मिल स्थलों के साथ-साथ अजमेर अपनी सदियों पुरानी एतिहासिक इमारतों के लिए विश्व प्रसिद्ध है. अगर आप अजमेर जाते हैं तो यहां के ऐतिहासिक स्थलों पर जरूर जाएं. अजमेर की सैर के दौरान आप अढ़ाई दिन का मकबरा, अकबर महल म्यूजियम, तारगढ़ का किला और सोनीजी की नसियांम यानी लाल मंदिर का दीदार कर सकते हैं. इसके अलावा, यहां की सुंदर झीलें आपका मन मोह लेंगी.

 

 

Author