मंगलवार को करें हनुमान जी की पूजा, पूरी होंगी सभी कामनाएं, आंजनधाम के पुरोहित ने बताई पूजा विधि

Spread the love

झारखंड के गुमला को बजरंगी की जन्मस्थली माना जाता है. मान्यता के अनुसार यहां भगवान हनुमान जी का जन्म हुआ था. गुमला के आंजन धाम मंदिर में हनुमान जी माता आंजन की गोद में विराजमान हैं. मंगलवार व शनिवार को हनुमान जी की पूजा की मान्यता है. कहा जाता है कि मंगलवार व शनिवार को बजरंगबली को प्रसन्न करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. आंजनधाम के पुजारी ने बताई बजरंगबली की पूजा की विधि.

आंजनधाम के पुजारी केदारनाथ पांडे ने लोकल 18 को बताया कि मंगलवार व शनिवार हनुमान जी का दिन होता है. इस दिन भगवान की पूजा-अर्चना करने से भक्त को सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है. हनुमान जी की पूजा के लिए सर्वप्रथम भगवान को दूध से नहलाएं, फिर जल अर्पण करें. उसके बाद शहद से स्नान कराएं. हनुमान जी को लाल फूल व अक्षत चढ़ाएं. भोग के रूप में इन्हें रोठ प्रिय है. इसे घर पर आटे व गुड़ की मदद से तैयार किया जा सकता है.

पुजारी केदारनाथ पांडे ने बताया कि हनुमान जी को चमेली के तेल में भकरा सिंदूर का लेप बनाकर लगाने से वे प्रसन्न होते हैं. साथ ही पूजा के दौरान चमेली या तिल के तेल का दीप जरूर जलाएं. उसके बाद हनुमान चालीसा, बजरंग बाण पाठ और हनुमान जी की आरती करें. हो सके तो मंगलवार को उपवास रखें. इस दिन लाल कपड़ा धारण करें. भगवान सभी मनोकामनाएं पूरी करेंगे.

 

Author