केसीआर ने महाराष्ट्र के सीमावर्ती गांव पर ठोका दावा, बोले- सरपंच तेलंगाना में विलय की कर रहे मांग

Spread the love

नेशनल डेस्कः तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने शुक्रवार को दावा किया कि महाराष्ट्र के लोग उनकी पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) का भव्य स्वागत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य के कुछ गांवों के सरपंच अपनी सरकार से मांग कर रहे हैं कि या तो उनके गांवों का तेलंगाना में विलय कर दें या फिर दक्षिणी राज्य (तेलंगाना) में लागू कल्याणकारी योजनाएं उनके क्षेत्र में भी लागू करें।

के. चंद्रशेखर राव (केसीआर)कोमाराम भीम आसिफाबाद की एकीकृत जिला कलेक्ट्रेट का आधिकारिक रूप से उद्घाटन करने के बाद आसिफाबद में आयोजित एक जन सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने दावा किया, ‘‘ सीमावर्ती राज्य महाराष्ट्र के कुछ गांवों के सरपंच अपनी सरकार से मांग कर रहे हैं कि या तो उनके गांवों का तेलंगाना में विलय कर दें या तेलंगाना जैसी योजनाएं लागू करें।”

कांग्रेस ने वादा किया है कि अगर वह सत्ता में आएगी तो राज्य सरकार के एकीकृत भूमि प्रबंधन प्रणाल ‘धारणी’ को बंद कर देगी। इसका संदर्भ देते हुए राव ने कहा कि ‘धारणी’ के समाप्त करने से एक बार फिर व्यवस्था में बिचौलियों की वापसी होगी। इससे पहले राव ने आधिकारिक रूप से लाभार्थियों को ‘पोडु’ (स्थानांतरण खेती) भूमि दस्तावेज वितरण की शुरुआत की।

 

Author