IPL के बजाय नेशनल टीम को दी तरजीह, क्रिकेट बोर्ड ने अपने तीन प्‍लेयर्स को दिया ‘इनाम’

Spread the love

बांग्‍लादेश के क्रिकेट बोर्ड ने इस सीजन में इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के बजाय राष्‍ट्रीय टीम को तरजीह देने के लिए अपने तीन प्‍लेयर्स को ‘इनाम’ दिया है. बांग्‍लादेश के क्रिकेट अधिकारियों ने बताया कि टीम के तीन वरिष्‍ठ प्‍लेयर्स को मुआवजे के तौर पर $65,000 प्रदान किए गए हैं. बोर्ड के ऑपरेशंस प्रमुख जलाल यूनुस ने बताया कि यह हमारी ओर से किया गया छोटा सा प्रयासभर है.

उन्‍होंने बताया कि इस राशि को शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan), तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed) और लिटन दास (Litton Das) के बीच बांटा जाएगा. इन प्‍लेयर्स ने औपचारिक रूप से हमसे कोई पैसे की मांग नहीं की लेकिन हमें लगा कि उन्हें पूरा नहीं तो कम से कम आंशिक मुआवजा दिया ही जाना चाहिए. वैसे जलाल ने इस भुगतान को भविष्‍य में नियमित प्रैक्टिस बनाए जाने से इनकार किया है.

जलाल ने AFP से बातचीत में कहा, ‘हमारा मानना है कि राष्‍ट्रीय टीम के लिए खेलना बिना किसी शर्त के होना चाहिए लेकिन हमारा बोर्ड केस-दर-केस इस पर विचार करेगा क्योंकि खिलाड़ियों की भलाई भी हमारी प्राथमिकता है.’

बता दें, बांग्‍लादेश के स्‍टार प्‍लेयर शाकिब अल हसन को इस आईपीएल सीजन (IPL-2023) में कोलकाता नाइटराइडर्स ने चुना था लेकिन उन्‍होंने अपना नाम टूर्नामेंट से वापस ले लिया था. इस टूर्नामेंट की तारीखें आयरलैंड के खिलाफ सीरीज से दौरान ही पड़ रही थीं.

आईपीएल में लिटन को भी केकेआर से खेलने का मौका मिला था. वे पहले टेस्‍ट के बाद इस फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े भी थे लेकिन केवल एक मैच खेलकर लौट आए थे. तस्‍कीन अहमद आईपीएल की नीलामी में बिना बिके रहे थे. जलाल के अनुसार, उन्‍हें इंजुरी रिप्‍लेसमेंट के तौर पर इस टूर्नामेंट में स्‍थान देने की पेशकश हुई थी. मुस्‍तफिजुर रहमान आईपीएल-2023 में खेलने वाले बांग्‍लादेश के एकमात्र खिलाड़ी रहे. वे दिल्‍ली कैपिटल्‍स टीम के सदस्‍य थे.

Author