World Cup में हार का साइड इफेक्ट, दिग्गज ने छोड़ी कप्तानी

Spread the love

जिम्बाब्वे में खेले जा रहे वर्ल्ड कप क्वालिफायर में टीमों की हार का साइड इफेक्ट दिखने लगा है. आयरलैंड के विश्व कप 2023 के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाने की वजह से एंडी बालबर्नी ने वनडे और टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी. उनके स्थान पर पॉल स्टर्लिंग को अस्थायी तौर पर टीम का कप्तान बनाया गया है. स्टर्लिंग ने आयरलैंड के लिए वनडे में सबसे अधिक 14 शतक ठोके हैं. वो इस साल सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज तक ही लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम की कमान संभालेंगे. बालबर्नी ने भले ही कप्तानी छोड़ दी है लेकिन वो सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे.

बालबर्नी ने 2019 में जिम्मेदारी संभालने के बाद आयरलैंड के लिए 89 मुकाबलों ( 4 टेस्ट, 33 वनडे और 52 टी20) में कप्तानी की थी. वो टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे.

बालबर्नी ने छोड़ी आयरलैंड की कप्तानी
एंडी बालबर्नी ने कप्तानी छोड़ने के बाद एक बयान में कहा, “बहुत सोच-विचार के बाद, मैंने वनडे और टी20 कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. पिछले कुछ वर्षों में इस टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए बड़े सम्मानों में से एक रहा है और मैं कई खिलाड़ियों, कोच, क्रिकेट आयरलैंड और आयरलैंड टीम के समर्थकों से मैदान पर और बाहर मिले समर्थन के लिए आभारी हूं.”

आयरलैंड ने वर्ल्ड कप क्वालिफायर में 6 में से 3 मैच जीते और 10 टीमों के टूर्नामेंट में टीम सातवें स्थान पर रही. आयरलैंड ने सभी मुकाबले वर्ल्ड कप की क्वालिफिकेशन रेस से बाहर होने के बाद जीते थे. आयरिश टीम ने अमेरिका, नेपाल और यूएई को हराया था. टीम का अगला मिशन टी20 विश्व कप यूरोपीय क्वालीफायर है, जो 20 जुलाई से शुरू होगा. इसके बाद अगस्त में भारत के खिलाफ घरेलू मैदान पर तीन मैचों की टी20 सीरीज और सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है.

 

Author