सावन का महीना भोलेनाथ को अति प्रिय है. इस दौरान भगवान शिव की पूजा-आराधना करना सौभाग्यपूर्ण माना जाता है. सावन के महीने में यदि आपको काले रंग का शिवलिंग सपने में दिखाई देता है तो इसके कई संकेत हो सकते हैं. इसके अलावा, सफेद रंग के शिवलिंग का दिखाई देना भी खास माना जाता है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
बीमार व्यक्ति के लिए- स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति लंबे समय से बीमार है और उसे सपने में काले शिवलिंग दिखाई देता है तो उसके लिए शुभ संकेत है. बीमार व्यक्ति को सपने में काले शिवलिंग देखना इस बात का संकेत है कि आने वाले वक्त में उसे बीमारियों से मुक्ति मिल सकती है. इसके लिए उसे भगवान शिव के मंत्रों का जाप करना चाहिए.
बेरोजगार व्यक्ति के लिए- जिस जातक को सपने में काले रंग का शिवलिंग दिखाई देता है तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार इसका अर्थ है कि आने वाला समय आपके लिए शुभ होने वाला है. ये तभी प्रभावशाली होगा जब आप अपने काम को पूरे धैर्य और ईमानदारी के साथ करेंगे. ऐसा करने से आपको सफलता प्राप्त होगी और जीवन में आप बुलंदियों को छू पाएंगे.
व्यापारी वर्ग के लिए- स्वप्न शास्त्र के अनुसार, व्यापारी जातक को सपने में काले शिवलिंग दिखाई देना अशुभ माना जाता है. यदि कोई व्यापारी सपने में काले शिवलिंग को देखना व्यापार में परेशानी आने के संकेत माने जाते हैं. परंतु भगवान शिव की आराधना करने से इन समस्याओं से जल्द ही छुटकारा पा सकते हैं.
सपने में सफेद शिवलिंग देखना- स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति सपने में सफेद शिवलिंग के दर्शन करना शुभ माना जाता है. सपने में सफेद शिवलिंग दिखना परिवार में सुख-समृद्धि ला सकती है. यदि आप सपने में सफेद शिवलिंग का दूध से अभिषेक करते हैं तो ये भी शुभ संकेत माना जाता है. ये संकेत हैं आपके जीवन में सुख-शांति आ सकती है.
कुंवारी कन्या- स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि किसी कुंवारी कन्या को सपने में काले शिवलिंग दिखाई देते हैं और उसकी विवाह की कामना है तो इस सपने का मतलब है कि जल्द ही आपका विवाह हो सकता है. कुंवारी कन्या को अपनी इच्छा के अनुसार वर की प्राप्ति हो सकती है.









