बालोद : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। डौंडी थाना इलाके के मरकाटोला गांव में पति ने खूनी होली खेली. पति ने खून की होली खेलते हुए पत्नी की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी. डौंडी पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पत्नी खून से लथपथ मृत हालत में मिली है. हत्या के बाद गांव में होली की खुशी मातम में बदल गई और गांव में सनसनी फैल गई. पत्नी की हत्या के बाद आरोपी पति ने खुद भी खुदकुशी करने की कोशिश की. हालांकि पड़ोसियों ने उसे बचा लिया.
आरोपी का अस्पताल में इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि पति ने घरेलू विवाद के चलते पत्नी को मौत के घाट उतारा है. डौंडी पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
कुल्हाड़ी से किया हमला
मिली जानकारी के मुताबिक मृतका यसोदा बाई गावड़े का आरोपी पति आत्मा राम गावड़े से घरेलू विवाद के चलते आत्मा राम ने गुस्से में अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसने खुद भी फांसी लगाने की कोशिश किया. लेकिन ग्रामीणों ने समय रहते उसे फंदे से उतारकर फौरन 108 एंबुलेंस को खबर दी.
मौके पर पहुंची पुलिस
आपको बता दें कि घटना की खबर मिलते ही मौके पर डौंडी थाना समेत पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. होली की खुशी मातम में बदल गई. डौंडी पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
2025-03-14









