बालोद : बालोद शहर के भीतर तहसीलदार को चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को बालोद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से 54 सौ नकद, चाकू और वारदात को अंजाम देने वाले ऑटो को भी जब्त कर लिया है..सभी आरोपी दुर्ग जिले के बताए जा रहे है.
मिली जानकारी के मुताबिक 22 मार्च को एक्सिस बैंक के पास प्रार्थी तहसीलदार इवनिंग वॉक में जय स्तंभ चौक से मधु चौक की तरफ पैदल जा रहे थे. तभी एक ऑटो में 4 लोग आए और स्टेट बैंक के बारे में पूछा. प्रार्थी को ऑटो में बैठाकर चाकू दिखाकर पर्स को लूट कर फरार हो गए.
जिसके बाद तहसीलदार ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट लिखाई. पुलिस ने आरोपियों के पतासाजी के लिए सायबर सेल बालोद और थाना बालोद से विशेष टीम गठित की.
आरोपियों के बारे में घटना स्थल व आसपास के सीसीटीवी कैमरा की जानकारी त्रिनयन एप के जरिए फुटेज को बारीकी से एनालिसिस करने पर 4 संदिग्ध लोगों की जानकारी मिली. जिसके बाद बालोद से गुंडरदेही दुर्ग तक का सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज को चेक कर एनालिसिस किया गया.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की जानकारी टीम द्वारा लिया जा रहा था. इसी दौरान मुखबिर के जरिए बालोद बस स्टैण्ड के पास एक ऑटो जिसमें 4 लोग संदिग्ध हालत में है की खबर पर बालोद थाना और साइबर सेल से टीम वहां पहुंच कर ऑटो और उसमें बैठे 4 आरोपियों हिरासत में लिया.
पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया. दो आरोपी पूर्व में भी लूट को अंजाम दे चुके हैं. वहीं, पुलिस अब आरोपियों द्वारा किए गए अन्य मामले की भी पूछताछ की जा रही है.
आरोपियों द्वारा मिलाई से ऑटो को किराये में लेकर निकले थे. आरोपियों के पास से चाकू और नगद 6,400 रुपए बरामद किए गए हैं. 100 रुपए खर्च कर डाले थे. एक ऑटो भी जब्त किया गया. तहसीलदार ने बालोद पुलिस का आभार माना.
आरोपियों में लूट के लिए किसका क्या काम
सोमनाथ शुक्ला : 28 साल का सोमनाथ मंगल बाजार के पास जामुल जिला दुर्ग का रहने वाला है. ये लुटेरे दल का मुखिया है. लोगों को चाकू दिखाकर उनके पर्स, नगद व अन्य सामान लूटने का काम करता है. अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है. इससे पहले भी राजनादगांव में लूट के ही मामले में जेल जा चुका है.
हरदीप सिंह : 35 वर्षीय हरदीप सिंह पता अटल आवास जामुल जिला दुर्ग इस दल का ऑटो चालक है. उसे मास्टरमाइंड कहते हैं. वह जहां जाता है. कोई न कोई इसकी जाल में फंस जाता है. तत्काल तेज रफ्तार से ऑटो चलाते हुए चलती गाड़ी में लूट की घटना को अंजाम देते हैं. हरदीप भी पहले लूट के मामले में जेल जा चुका है.
वाय जानकी राव : खुर्सीपार जिला दुर्ग निवासी 48 वर्षीय वाय जानकी राव राह चलते लोगों को मदद के बहाने ऑटो में बैठने कहता और फिर रास्ते में ही सभी मिलकर लूट की घटना को अंजाम देते हैं.
मुकेश चद्रवंशी : आरोपी की उम्र महज 18 साल है. जो बोरी दुर्ग का रहने वाला है. इन लोगों के साथ ये भी जुर्म में शामिल है. मदद के लिए लोगों से पता पूछता है. उसके बाद जब व्यक्ति मदद के लिए तैयार हो जाता है. तब ऑटो में बैठाकर लूटता है.
आरोपियों ने कहा-हमें नहीं मालूम था कि तहसीलदार हैं
पकड़े गए सभी आरोपियों ने कहा कि हमें मालूम नहीं था. जो व्यक्ति पैदल जा रहे थे. वे बालोद के तहसीलदार है. पहले से मालूम रहता तो उनके साथ इस तरह की घटना नहीं करते.
इस घटना को सुलझाने में इनकी रही अहम भूमिका
थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशंकर पांडेय, सहायक उपनिरिक्षक धरम भुआर्य, प्रधान आरक्षक दुर्योधन यादव, आरक्षक आकाश दुबे, मोहन कोकिला, बनवाली साहू, संजय सोनी, योगेन्द्र तामसकर, देवेन्द्र वर्मा, उमाशंकर, शमलेश साहू। थाना गुंडरेदही से प्रधान आरक्षक योगेश सिन्हा। साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक जोगेन्द्र साहू, प्रधान आरक्षक रुमलाल चुरेन्द्र, भुनेश्वर मरकाम, विवेक शाही, आरक्षक आकाश सोनी, संदीप यादव, राहुल मनहरे, विपिन गुप्ता, भोप सिंह साहू, पूरन देवांगन, योगेश पटेल, मिथलेश यादव और गुलझारी साहू की भूमिका रही.
आरोपियों के नाम
सोमनाथ शुक्ला पिता धरम कुमार शुक्ला उम्र 28 साल पता मंगल बाजार के पास जामुल थाना जामुल जिला दुर्ग (छ.ग.)
हरदीप सिंह पिता चरणजीत सिंह उम्र 35 साल पता अटल आवास जामुल थाना जामुल जिला दुर्ग (छ.ग.)
वाय जानकी राव पिता वाय कामराज उम्र 48 साल पता आईटीआई ग्राउण्ड खुर्सीपार थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग (छ.ग.)
मुकेश चद्रवंशी पिता हुकुम चंद्रवंशी उम्र 18 साल पता ग्राम लिटिया जालबांधा थाना बोरी जिला दुर्ग (छ.ग.)
आरोपी सोमनाथ शुक्ला और हरदीप सिंह पूर्व में राजनांदगांव में लूट के मामले में जेल जा चुके हैं.









