प्रधान मुख्य वन संरक्षक से शासन ने किया जवाब तलब

Spread the love

छत्तीसगढ़ शासन के वन एवं जलवायु परिवर्तन में प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख व्ही. श्रीनिवास राव (भा. व. से.) से भ्रष्टाचार और पद के दुरुपयोग के आरोपों पर बिंदुवार जवाब तलब किया है।
मंत्रालय महानदी भवन, नया रायपुर से जारी आदेश के मुताबिक शिकायतकर्ता ने 17 अक्टूबर 2025 को शासन को विस्तृत शिकायत सौंप थी, जिसमे वन बल प्रमुख व्ही. श्रीनिवास राव (भा. व. से.) पर गंभीर अनियमितताओं, दुर्भावनापूर्ण प्रशासनिक कार्रवाई और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है।

शिकायत में दावा किया गया है कि राव ने साहू का स्थानांतरण अंबिकापुर वन विद्यालय में किया, जबकि यह संस्थान 2017 से अस्तित्वहीन है। आरोप के अनुसार ऐसे गैर-विद्यमान संस्थान के नाम पर वेतन वितरण तथा धनराशि का गबन कर शासन को आर्थिक हानि पहुंचाई गई।

शिकायत पत्र की प्रति विभाग द्वारा संदर्भ हेतु संलग्न कर दी गई है और इसे गंभीरता से लेते हुए शासन ने प्रक्रिया आगे बढ़ा दी है तथा वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अवर सचिव डी. आर. चंद्रवंशी द्वारा जारी पत्र में श्रीनिवास राव से कहा गया है कि वह अपने विरुद्ध लगाए गए आरोपों पर 15 दिनों के भीतर बिंदुवार स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें, ताकि प्रकरण के आगे की कार्यवाई तय की जा सके। मामले को लेकर विभागीय स्तर पर हलचल तेज हो गई है और यह देखा जाना महत्वपूर्ण होगा कि उच्च पदस्थ अधिकारी इन आरोपों पर क्या जवाब देते हैं।

Author