नवाजुद्दीन सिद्दीकी नहीं, ये एक्टर थे ‘रात अकेली है’ के लिए पहली पसंद

Spread the love

नई दिल्ली. इरफान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के शानदार सितारों में शुमार थे. वह अपने हर किरदार में जान फूंक देते थे. भले ही इरफान खान अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन वह लोगों के दिलों में आज भी बसते हैं. बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि फिल्म रात अकेली है के लिए पहली पसंद नवाजुद्दीन सिद्दीकी नहीं बल्कि इरफान खान थे. हालांकि, एक खास वजह से उन्होंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया था.

सुतापा सिकदर ने सालों बाद किया ये खुलासा
मुंबई में ‘इरफान खान: अ लाइफ इन मूवीज़’ बुक लॉन्च इवेंट में सुतापा सिकदर ने दिवंगत पति को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि इरफान खान चाहते थे कि स्क्रिप्ट एंटरटेनिंग होनी चाहिए ना कि बोरिंग. एक समय था जब मैं कोई स्क्रिप्ट पढ़ती तो कहती थी कि बहुत बोरिंग है और फिर एक समय आया जब वह कहते थे कि स्क्रिप्ट बहुत खराब है.

अच्छी नहीं लगी थी फिल्म की स्क्रिप्ट
सुतापा सिकदर ने खुलासा किया कि रात अकेली है फिल्म का ऑफर नवाजुद्दीन सिद्दीकी से पहले उनके पति इरफान खान को मिला था, लेकिन उन्हें स्क्रिप्ट अच्छी नहीं लगी. यही वजह था कि इरफान ने फिल्म में काम करने के लिए बिल्कुल भी उत्सुकता नहीं दिखाई थी. सुतापा ने कहा, ‘मुझे याद है जब उन्होंने (इरफान खान) एक बार फिल्म को लेकर बात की थी. दरअसल, उन्होंने स्क्रिप्ट को खराब नहीं बताया था बल्कि कहा था कि इसमें नया क्या है? मुझे ये क्यों करनी चाहिए?’

इरफान खान ने स्क्रिप्ट को बताया था बोरिंग
सुतापा ने आगे कहा, ‘उन्होंने आखिरकार फिल्म में काम नहीं किया, क्योंकि वह बीमार भी थे. वो फिल्म थी हनी त्रेहान की ‘रात अकेली है’. मुझे स्क्रिप्ट पसंद आई थी. इसे एक फीमेल राइटर ने लिखा था. मुझे लगा कि एक फीमेल राइटर के लिए इस तरह की फिल्म लिखना अद्भुत है. मुझे स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई थी. मैंने उनसे पूछा कि ऐसा क्या है, जो आपको पसंद नहीं आया? तो उन्होंने कहा था कि फिल्म अच्छी है, लेकिन मुझे बोरिंग लग रही है कहीं-कहीं पर.’

साल 2020 में इरफान खान का हुआ था निधन
इसके बाद ये मूवी नवाजुद्दीन सिद्दीकी को मिल गई है. साल 2020 में रिलीज हुई ‘रात अकेली है’ एक क्राइम-थ्रिलर फिल्म थी, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिक आप्टे और शिवानी रघुवंशी जैसे सितारों ने काम किया था. मालूम हो कि 28 अप्रैल, 2020 को इरफान खान का निधन हो गया था. वह साल 2018 से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे थे.

Author