शिव जी की 3 प्रिय राशियां, आसानी से मिलता महादेव का आशीर्वाद, क्या आप भी हैं उन भाग्यशाली लोगों में?

Spread the love

भगवान शिव का प्रिय माह सावन का प्रारंभ 4 जुलाई से हो रहा है. सावन को श्रावण मास भी कहा जाता है. इसमें महादेव की पूजा करके अपने मनोकामनाओं की पूर्ति करते हैं. भगवान शिव इस माह में आसानी से प्रसन्न होते हैं. कहते हैं ​कि सावन में आप सच्चे मन से जल ही अर्पित कर दें तो आप पर शिव कृपा हो जाएगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भगवान शिव 12 राशि चक्र की किन 3 राशि के जातकों पर प्रसन्न रहते हैं? शिव आशीष से उनके जीवन के संकट आसानी से दूर हो जाते हैं. वे 3 भाग्यशाली राशियां कौन हैं, जिन पर शिव जी प्रसन्न रहते हैं? इसके बारे में बता रहे हैं श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी.

3 राशियों पर रहती है शिव कृपा

मेष: भगवान शिव को राशि चक्र की सबसे पहली राशि मेष अतिप्रिय है. मंगल की इस राशि वाले जातकों के बिगड़े कार्य शिव कृपा से बन जाते हैं और सफलता प्राप्त होती है. जीवन में आने वाले संकट और चुनौतियां महादेव के आशीर्वाद से खत्म हो जाती है. व्यक्ति उनसे पार पाकर तरक्की करता है. सावन माह में आपकी राशि के जातकों को शिव जी का गंगाजल से अभिषेक करना चाहिए. शिवलिंग के दर्शन करने से सुख और समृद्धि बढ़ेगी.

मकर: 12 राशियों में से शिव जी की दूसरी प्रिय राशि है मकर. इस राशि के स्वामी ग्रह शनि देव हैं, जिन्होंने शिव कृपा से न्याय के देवता का पद प्राप्त किया. इस राशि के जातकों को भगवान शंकर का आशीर्वाद मिलता है, यदि वे सच्चे मन से शिव आराधना करें.

सावन माह में आप शिव जी को पूजा के समय जलाभिषेक करें और शमी के पत्ते अर्पित करें. शिव चालीसा का पाठ करने से भी आपको लाभ होगा. यदि किसी संकट में हों तो शिव जी के पंचाक्षरी मंत्र ओम नम: शिवाय का जाप करें.

कुंभ: शिव जी की तीसरी प्रिय राशि है कुंभ. यह रा​शि भी शनि देव की है. आपकी राशि के लोगों को थोड़े ही प्रयासों से शिव जी का आशीर्वाद प्राप्त हो जाता है. यदि आप सावन में व्रत रखकर शिव आराधना करते हैं तो जीवन में सुख और समृद्धि आएगी. करियर में उन्नति होगी.

सावन माह में रुद्राभिषेक कराने से भी लाभ होगा. भगवान भोलेनाथ का जिस पर आशीष होता है, उसका जीवन सुखमय होता है. आप सावन में गन्ने के रस से शिवलिंग का अभिषेक करें और शिवाष्टक पाठ करें. धन की कमी दूर होगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.

 

Author